Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक व महिला के साथ अभद्रता कर फायरिंग करने का वीडियो वायरल, दरोगा सस्पेंड

daroga suspended

daroga suspended

मथुरा। राया थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को पुलिस वाहन से बाइक टकराने से नाराज सिपाही के सरकारी राइफल से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को आरोपित दारोगा को सस्पेंड कर दिया। आरोपित दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर जांच के आदेश दिए गए हैं।

राया विकास खंड के गांव अर्जुनियां में मतदान के दिन हरेंद्र पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था। सामने से स्कॉर्पियो आ गई। इसमें पुलिसकर्मी बैठे थे। हरेंद्र ने स्कॉर्पियो को देखकर बाइक साइड से लगा ली।

वैक्सीनेशन में दुर्व्यवस्था की शिकायत पर भड़के मंत्री, समर्थकों ने युवक को दौड़ाया

उसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने हरेंद्र से बाइक पीछे लेने को कहा। इसी बात पर कहासुनी हो गई। तभी एक पुलिसकर्मी ने रायफल से फायरिंग कर दी। एसआई आराम सिंह और पुलिसकर्मी, हरेंद्र को घसीटते हुए थाना राया ले गए। यहां पर लाकर हवालात में बंद कर दिया, बाद में हरेंद्र का शांतिभंग में चालान कर दिया।

दूसरे दिन जब पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने एसआई को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

कोविड मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने की आत्महत्या, नोट में लिखी ये बात

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि दारोगा आराम सिंह ने युवक और महिला के साथ अभद्रता की, जिसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई और जांच के आदेश दिए गए हैं।

Exit mobile version