कानपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। अभियान के तहत पुलिस ने वायरल वीडियो में तमंचा (Gun) के साथ दिख रहे युवक को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है।
सीसामऊ एसीपी निशांक शर्मा ने बुधवार को बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में एक युवक तमंचा के साथ दिख रहा है।
वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया तो युवक की पहचना सीसामऊ थाना क्षेत्र के सारांश गुप्ता के रुप में हुई।
इस पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ सीसामऊ थाना में मुकदमा पंजीकृत आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।