उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर बाइक सवार एक युवक का वायरल हुआ जिसमें युवक पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है।
वायरल वीडियो में बाईक पर खुले आम देशी शराब की पेटी लेकर जा रहा युवक नजर आया साथ ही वह पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है कि उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर सकता है। उक्त वीडियो जनपद के बबीना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस मामले में एसपी सिटी ने जांच कराकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
शुक्रवार को दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो चर्चा का विषय बना रहा। वीडियो में युवक का कहना है कि फेसबुक और ट्वीटर से कोई ब्रांड नहीं बनता है। ब्रांड बनने के लिए अच्छे काम करना पड़ते हैं। पूरी झांसी में उसके कामों से अच्छों-अच्छो की हवा निकल जाती है। शराब की पेटी दिखाते हुए उसने कहा कि वह खुला काम करता है।
10 लाख के अवैध गांजे समेत नशा तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
पूरी झांसी में किसी पुलिस वाले की औकात नहीं है कि उसे रोक सके। दिखायें रोक कर। युवक आगे कहता है कि इसे पागलपन नहीं कहते हैं इसे पावर कहते हैं और इस पावर को उसने स्वयं बनाया है। उसे दो नामों से जाना जाता है एक पागल पंडित और दूसरा सरकार। वीडियो में वह कहता नजर आ रहा है कि सरकार का पावर है कि ऑन द स्पॉट मारने की दम रखते है। वह घर में घुस कर मारने की भी दम रखता।
वायरल हुए वीडियो के बारे में जब पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो को संज्ञान में ले लिया गया है। साइबर सेल और पुलिस छानबीन में जुट गई है। विवेचात्मक कार्रवाई की जा रही है।