देश में बहुत प्रतीक्षित वीवीआईपी एयरक्राफ्ट एयर इंडिया वन आज गुरुवार को अमेरिका से भारत पहुंच गया है। VVIP aircraft Air India One आज इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट दिल्ली में लैंड किया। भारत ने वीवीआईपी की यात्रा के लिए ऐसे दो खास विमान बोइंग से लिए हैं, जिसमें से एक और विशेष रूप से निर्मित बी777 विमान बाद में बोइंग से मिलेन की होने की संभावना है।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए विशेष रूप से निर्मित बी777 विमान गुरुवार को अमेरिका से भारत पहुंच गया। यह विशेष वीवीआईपी एयरक्राफ्ट एयर इंडिया वन की कई खासियतें हैं, जो इसे विशेष बनाती हैं। एक अधिकारी ने बताया कि वीवीआईपी की यात्रा के दौरान, दोनों बी777 विमानों को एअर इंडिया के पायलट नहीं, बल्कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पायलट उड़ाएंगे।
देखें वीडियो
#WATCH: VVIP aircraft Air India One that will be used for President, Vice President & PM arrives at Delhi International Airport from US.
It is equipped with advance communication system which allows availing audio & video communication function at mid-air without being hacked. pic.twitter.com/4MtXHi8F9O
— ANI (@ANI) October 1, 2020
यह विमान लार्ज एयरक्राफ्ट काउंटरमेजर्स और सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स मिसाइल डिफिंस सिस्टम से लैस होगा। यह विमान अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए इस्तेमाल होने वाले एयर फोर्स वन की खूबियों जैसा होगा।
हाथरस केस : DM ने दी पीड़ित परिवार को धमकी, कहा- मीडिया वाले चले जाएंगे, हम यही रहेंगे
इन दोनों विमानों की खासियत भी आपको हैरान कर देगी। बी777 विमानों में अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली होंगी जिन्हें लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर्स (एलएआईआरसीएम) और सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स (एसपीएस) कहा जाता है।
फरवरी में, अमेरिका ने भारत को यह दो रक्षा प्रणालियां 19 करोड़ डॉलर की कीमत पर बेचने की सहमति दी थी। इस विमान में उड़ान के समय होने वाली बातचीत को न तो हैक और न ही टैप किया जा सकता है। दोनों विमानों में सुरक्षा के ऐसे उपकरण लगाए जा रहे हैं जो बड़े से बड़े हमले को नाकाम कर सकती है। यहां तक की इस विमान पर मिसाइल अटैक को भी कोई असर नहीं होगा और यह हमला करने में भी सक्षम होगा।
एकेटीयू में पीएचडी पाठ्यक्रम की फेज एक की प्रवेश परीक्षा संपन्न
वर्तमान में, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति एअर इंडिया के बी747 विमानों से यात्रा करते हैं, जिनपर एअर इंडिया वन का चिह्न होता है। इस विमान को एयरफोर्स के पायलट उड़ाएंगे। सूत्रों के अनुसार इस विमान में हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता होगी। साथ ही यह विमान एक बार में भारत से अमेरिका तक की दूरी के बीच उड़ान भर सकेगा।