नई दिल्ली। अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत भेजे गए 104 भारतीयों को लेकर देश-विदेश में मामला गरमाया हुआ है। इसके विरोध में विपक्षी सांसद संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच यूएस बॉर्डर पैट्रोल (UBSP) ने अमेरिकी मिलिट्री प्लेन से अवैध प्रवासी भारतीयों (Illegal Immigrants) को भारत भेजे जाने का वीडियो जारी किया है।
यूएस बॉर्डर पैट्रोल के अध्यक्ष माइकल डब्ल्यू. बैंक्स ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट कर कहा कि यूएसबीपी और पार्टनर्स ने सफलतापूर्वक अवैध प्रवासियों (Illegal Immigrants) को भारत भेज दिया है। यह अमेरिका से अब तक की सबसे दूरस्थ फ्लाइट थी। अगर आप अवैध रूप से सीमा पार करोगे तो आपको इसका अंजाम भुगतना होगा।
USBP and partners successfully returned illegal aliens to India, marking the farthest deportation flight yet using military transport. This mission underscores our commitment to enforcing immigration laws and ensuring swift removals.
If you cross illegally, you will be removed. pic.twitter.com/WW4OWYzWOf
— Chief Michael W. Banks (@USBPChief) February 5, 2025
बता दें कि भारतीयों की इस कदर वापसी पर देश में हंगामा मचा हुआ है। विपक्षी नेता इसे लेकर संसद में प्रदर्शन कर रहे हैं। अमेरिका ने जिन अवैध प्रवासी भारतीयों को भेजा है। उनमें से पंजाब से 31, हरियाणा से 30, गुजरात से 27, उत्तर प्रदेश से 3, महाराष्ट्र से 4 और चंडीगढ़ से दो भारतीय हैं। कहा जा रहा है कि भारतीयों को डिपोर्ट करने का खर्चा अमेरिकी सरकार ही उठाएगी।
कैबिनेट के बाद पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग महाकुम्भ में करेगा महा बैठक
भारतीयों के डिपोर्टेशन के बाद अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि अगर आप गैरकानूनी रूप से सीमा पार करेंगे तो आपको वापस भेजा जाएगा। हमारे देश के इमिग्रेशन कानूनों को सख्त करना अमेरिकी की सुरक्षा और हमारे लोगों के हितों के लिए जरूरी है। यह हमारी पॉलिसी है कि हम हरसंभव तरीके से इमिग्रेशन कानूनों को लागू करें।