लखनऊ। यूपी में फिल्म सिटी बनाने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अहम बैठक की। उन्होंने फिल्म और टीवी जगत के तमाम लोगों के साथ अपने आवास पर बैठक की। इस बैठक में तमाम निर्माता, निर्देशक, गायक, कलाकारों ने शिरकत की।
बैठक के दौरान गायक उदित नारायण ने सीएम योगी के लिए लगान मूवी का मितवा गीत गीत भी प्रस्तुत किया। इस पर सीएम योगी ने उन्हें धन्यवाद दिया। इस दौरान मनोज जोशी ने सीएम योगी के सम्मान में अपनी बात की शुरुआत श्लोक से की।
फिल्म जगत के सम्मानित महानुभावों के साथ वार्ता… https://t.co/n2vZiSboQA
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) September 22, 2020
उन्होंने कहा कि यूपी में ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी का निर्माण होने जा रहा है। मेरा सुझाव है कि प्राइवेट स्टूडियो तो हर जगह है। अगर सरकार पूर्ण रूप से ऐसी विराट फिल्म सिटी का निर्माण करे इसमें कदम बढ़ाए तो मुंबई छोड़कर ये पहला उदाहरण होगा।
नोएडा अथॉरिटी ने भी भेजा प्रस्ताव
फिल्म सिटी के लिए नोएडा अथॉरिटी ने भी 500 एकड़ जमीन का प्रस्ताव शासन को भेजा है। सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि यह जमीन सेक्टर 162,164,165,166 की है। 200 एकड़ अभी अथॉरिटी का कब्जा है बाकी भी अधिग्रहण क्षेत्र में है। बैठक दौरान सीएम ने सभी को राम मंदिर का प्रसाद भी दिया।
जेवर एयरपोर्ट की लोकेशन शानदार
जेवर में बन रहा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी इसमें काफी मददगार साबित होगा। यमुना प्राधिकरण ने भेजे अपने प्रस्ताव में बताया है कि फिल्म सिटी के लिए औद्योगिक दर पर जमीन दी जाएगी। प्रस्ताव में कहा गया कि सेक्टर की लोकेशन बेहद शानदार है। ग्रेटर नोएडा शहर के नजदीक है। यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे पर है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे भी इस सेक्टर के समीप से होकर गुजर रही है।