वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) जल्द वीडियो गेमिंग बाजार में एंट्री करने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक Netflix अब वीडियो स्ट्रीमिंग के अलावा वीडियो गेमिंग में भी हाथ आजमाना चाहता है। Netflix ऐसे समय में यह फैसला लेने जा रहा है जब गेमिंग का बाजार काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोरोना महामारी के कारण लोग घरों में कैद हैं, ऐसे में गेमिंग मार्केट टॉप पर है।
द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक Netflix इसके लिए गेमिंग कंपनियों से लगातार बात कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Netflix एपल के सब्सक्रिप्शन वाले जैसे Apple Arcade की तरह गेमिंग के लिए कई कंपनियों से राय-विमर्श कर रहा है। कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स के गेम में विज्ञापन नहीं होंगे, बल्कि यह एक सब्सक्रिप्शन आधारित गेमिंग सर्विस होगी। गेमिंग के अलावा यह भी खबर है कि Netflix अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस एक और नया प्लान जोड़ने जा रही है जिसे ‘N-Plus’ नाम दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को podcasts, कस्टम टीवी शो प्लेलिस्ट और बिहाइंड द सीन कंटेंट देखने को मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए कंपनी अपने कुछ यूजर्स से फीडबैक भी ले रही है।
CM योगी ने BHU कोविड अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस से प्रभावित लीलावती का हाल जाना
बता दें कि हाल ही में नेटफ्लिक्स के इंटरनेशनल ओरीजनल फिल्म्स विभाग देखने वाली निर्माता सृष्टि बहल आर्या की कंपनी से छुट्टी हो गई है। नेटफ्लिक्स के भारतीय कार्यालय ने इस बारे में संपर्क किए जाने पर इसकी पुष्टि कर दी है। हिंदी फिल्मों व टीवी जगत में बतौर निर्माता लंबे समय से काम करती रहीं सृष्टि बहल आर्या ने तीन साल पहले 2018 में नेटफ्लिक्स की नौकरी की थी। ये वह समय था जब नेटफ्लिक्स ने भारत में अपना कम शुरू किया था और कंपनी को एक ऐसे चेहरे की जरूरत थी जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज लोगों से सीधे बात कर सकने में सक्षम हो। सृष्टि की नेटवर्किंग की क्षमता को ही नेटफ्लिक्स ने सबसे ज्यादा तवज्जो दी और अपनी इसी काबिलियत के बूते सृष्टि ने नेटफ्लिक्स के लिए तमाम फिल्में और वेब सीरीज भी तैयार कीं।