Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

18 जून को दस्तक देगी विद्या बालन की ‘शेरनी’ ट्रेलर हुआ रिलीज

Vidya Balan's 'Lioness' trailer to release on June 18

Vidya Balan's 'Lioness' trailer to release on June 18

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन अपने अभिनए के लिए जानी जाती हैं। अब वे हाल ही में वे फिल्म ‘शेरनी’ में नज़र आने वाली हैं। बता दे ये फिल्म  18 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जिसकी घोषणा बुधवार को की गई।”न्यूटन” फिल्म बनाने वाले अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित शेरनी टी-सीरीज और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। बुधवार को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया। जिसमें विद्या बालन का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है। करीब ढाई मिनट के इस ट्रेलर में जंगल की कहानी देखने को मिली। इंसान और पशु के संघर्ष की कहानीएक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “शेरनी” में बालन विद्या नाम के एक ईमानदार वन अधिकारी का किरदार निभा रही हैं जो अपने तरीके से मानव-पशु के बीच जिंदगी की जंग को लड़ रही हैं।

बता दे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा, “विद्या बालन एक मध्य-स्तरीय वन अधिकारी की भूमिका निभाती हैं, जो बाधाओं और दबावों के बावजूद, पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए अपनी टीम और स्थानीय सहयोगियों के साथ काम करती है। उनके साथ काम करना, अद्भुत कलाकारों की टुकड़ी और उबेर-प्रतिभाशाली दल एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है मेरे लिए।

‘खतरों के खिलाड़ी’ में बने रहने के लिए अभिनव शुक्ला को टक्कर देंगी अनुष्का सेन

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि शेरनी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने से इस कहानी को भारत और दुनिया भर में व्यापक और विविध दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।” इसके अलावा फिल्म में शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र काला और नीरज काबी भी हैं। विद्या बालन ने कहा, “फिल्म एक संवेदनशील विषय से संबंधित है जो न केवल मानव-पशु के बीच, बल्कि मनुष्यों के बीच भी सम्मान, आपसी समझ और सह-अस्तित्व को छूती है।

 

Exit mobile version