जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि अब हमने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण की तिथि भी बता दी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा नारा था कि “रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे।” विपक्षी दलों ने इसको तोड़ मरोड़ कर कहा कि “राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे।” उन्होंने कहा कि भाजपा अपने हर वादे पर गंभीर रहती हैं और अब मंदिर निर्माण की तारीख भी घोषित कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अगस्त को करेंगे।
राम मंदिर : पीएम मोदी द्वारा भूमि पूजन में रखी जाएगी 40 किलो चांदी की ईंट
श्री सोनकर ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी जब पूर्ण रूप से सत्ता में आएगी तो वह मंदिर निर्माण की आ रही बाधाओं को दूर कर लेगी। पार्टी की उत्तर प्रदेश और केंद्र में सत्ता में आने के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर उनके जन्म स्थल पर ही निर्माण करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिस मुस्तैदी से काम किया वह काबिले तारीफ है। सरकार के साथ जनता ने भी सरकार की नीतियों का साथ दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस विश्वव्यापी महामारी में आमजन को बचाने और उनके जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राण प्रण से काम किया।
उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की चिंता सरकार ने करते हुए उनके रोजगार सृजन के लिए भी अपने कदम बढ़ाए हैं। 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की चर्चा करते हुए श्री सोनकर ने कहा कि इससे उद्योग जगत लाभान्वित हुआ है।
पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में कर सकते हैं राम मंदिर का भूमि पूजन
श्री सोनकर ने भारत चीन के मुद्दे पर भी अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी समस्या देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु की ही देन है। उन्होंने कई सौ एकड़ जमीन बिना किसी शर्त के चाइना को सौंपी थी।