बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विद्युत जामवाल अपनी फिटनेस और जबरदस्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बच्चों को ट्रेन करते और उनके साथ एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं। लोगों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
विद्युत जामवाल अक्सर तरह-तरह के एक्सरसाइज और चैलेंज के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को फिट रहने के लिए मोटिवेट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को भी एक्सरसाइज कराई और खेल-खेल में उन्हें फिट रहने के लिए प्रेरित किया।
लीजा हेडन तीसरी बार बनी माँ, फैंस को दी खुशखबरी
विद्युत जामवाल ने अपने ऑफिशियल इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो बच्चों के साथ खेल रहे हैं और उन्हें वर्कआउट करा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए विद्युत ने कैप्शन में लिखा, ‘ना कोई आगे है और ना कोई पीछे। हमसब बस अपने अंदर के जानवर को खोज रहे हैं।’ सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अब तक 4.5 लाख लोग इसे देख चुके हैं। लोगों को खेल-खेल में बच्चों को ट्रेनिंग देने का विद्युत का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है। लोग ना सिर्फ इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं।