Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विद्युत सखी राजश्री समेत यूपी की 8 दीदियां बनेंगी लाल किले पर ध्वजारोहण की साक्षी

Vidyut Sakhi

Vidyut Sakhi Rajshri will participate in flag hoisting at Red Fort

लखनऊ। 15 अगस्त पर देश भर से चयनित 75 लखपति एवं 75 ड्रोन दीदी दिल्ली के लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह में हिस्सेदारी कर इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेंगी। इनमें उत्तर प्रदेश से चयनित आठ दीदियों में बाराबंकी की विद्युत सखी (Vidyut Sakhi ) राजश्री शुक्ला का नाम भी शामिल है। वह अपने पति हिमांशु त्रिवेदी के साथ 13 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

राजश्री का विवाह परास्नातक की पढ़ाई के दौरान ही 2018 में हिमांशु त्रिवेदी के साथ हुआ था। विवाह के बाद भी पढ़ाई जारी रखते हुए राजश्री ने पीजी की उपाधि हासिल की। वर्ष 2019 में वह राधा स्वयं सहायता समूह से जुड़कर काम करने लगीं। वह वर्ष 2021 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में विद्युत सखी (Vidyut Sakhi )  बन गईं।

राजश्री ने लगन के साथ की गई कड़ी मेहनत से तीन वर्ष के कार्यकाल में ही बतौर विद्युत सखी 42,593 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जमा कराए। इसके माध्यम से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को 8.86 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इससे राजश्री को बतौर कमीशन करीब 11.48 लाख रुपये मिले।

ज्ञातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राजश्री को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया था।

ये भी समारोह में होंगी शामिल…

सीमा देवी- वाराणसी
राधा लक्ष्मी- अयोध्या
सुनीता देवी- सीतापुर
अंजना यादव- अमेठी
अल्पना रानी-बिजनौर
सुनीता- खीरी
आशा देवी- वाराणसी

Exit mobile version