Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की बढ़ेगी मुश्किलें, इस मामले में विजलेंस जांच शुरू

Umashankar Singh

Umashankar Singh

बलिया। यूपी के रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह (Umashankar Singh) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में विजलेंस जांच शुरू हो गई है। सतर्कता ने विधायक उनकी पत्नी बेटा और बेटी के नाम खरीदी गईं जमीन मकान फ्लैट व्यवसायिक और कृषि जमीन की जानकारी मांगी है। जांच अधिकारी का नाम पद और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह (Umashankar Singh)  के खिलाफ विजलेंस (Vigilance) जांच शुरू हो गई है। सतर्कता विभाग ने महानिरीक्षक प्रयागराज को पत्र लिखकर विधायक, उनकी पत्नी, बेटा और बेटी के नाम खरीदी गईं जमीन, मकान, फ्लैट, व्यवसायिक और कृषि जमीन की जानकारी मांगी है। जांच अधिकारी का नाम, पद और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

महानिरीक्षक प्रयागराज ने सभी उप निबंधन कार्यालय को निर्देशित किया है कि उमाशंकर सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, बेटी यामिनी व बेटे युकेश के नाम से प्रदेश में खरीदी गई जमीन, मकान, फ्लैट या अन्य प्रकार की संपत्तियों की जानकारी सतर्कता विभाग को उपलब्ध कराए। शासन ने इस संबंध में स्थानीय स्तर पर भी सतर्कता विभाग को निर्देश दिया है, ताकि आसानी से संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा सके। बनारस में सभी उप निबंधन कार्यालय (रजिस्ट्री कार्यालय) ने संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version