Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का पहला कवच, बिना मास्क घर से बाहर न निकलें: हेमंत

सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का पहला कवच Vigilance is the first shield of protection from Corona

सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का पहला कवच

 

रांची। झारखंड सरकार की कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रदेशवासियों से एक बार फिर बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का प्रथम कवच है। सोरेन ने माइक्राे ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि हर दिन हम कोरोना से संघर्ष में आगे बढ़ते दिख रहे हैं।

शी जिनपिंग की पार्टी में उठे अब बगावत के सुर, घर में घिरा ड्रैगन

बता दें कि सिर्फ रांची जिले में बुधवार को दस हजार से अधिक कोविड टेस्ट किया गया है। अब सरकार का ध्यान अधिक से अधिक टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं क्वॉरंटीन की सुविधाएं एवं अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपकी सेवा के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। आप सब की भी जिम्मेदारी है कि घर से बिना मास्क पहनें बाहर नहीं निकलें। कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जायें। आपकी सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का प्रथम कवच है।

Exit mobile version