नई दिल्ली। यूपी टीम के सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक (नाबाद 158) की शतकीय पारी की बदौलत रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 50 ओवर में चार विकेट पर 312 रन बनाए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कौशिक ने 156 गेंदों पर 15 चौकों और चार छक्के की मदद से नाबाद 158 रन की पारी की बदौलत मुंबई को 313 रन का लक्ष्य दिया है।
UP शिक्षक भर्ती में स्नातक में 50% से कम अंक वाले एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती से बाहर
उत्तर प्रदेश की शुरुआत बेहद शानदार रही और कौशिक तथा समर्थ सिंह ने पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़े। उत्तर प्रदेश की ओर से कौशिक के अलावा समर्थ ने 73 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्के की मदद से 55 और अक्शदीप नाथ ने 40 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों के सहारे 55 रन बनाए। प्रियम गर्ग ने 26 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 21 रन का योगदान दिया। उपेंद्र यादव नौ रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की ओर से तनुश कोटियान ने दो विकेट और प्रशांत सोलंकी ने एक विकेट लिया।