Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विजय कुमार सिन्हा बने बिहार विधानसभा के नए स्पीकर

बिहार विधानसभा के नए स्पीकर the new speaker of Bihar Legislative Assembly

बिहार विधानसभा के नए स्पीकर

पटना। बिहार विधानसभा के नए स्पीकर पर के लिए बुधवार को चुनाव हुआ। जिसमें एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा 126 मतों के साथ यह चुनाव जीत लिया है। महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार अवध बिहारी को 114 वोट मिले हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद एनडीए और महागठबंधन आज एक बार फिर 17वीं बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष को लेकर आमने सामने थे। सदन में शोर शराबे के बीच मत विभाजन की प्रक्रिया हुई। इस बीच 17वीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पर एनडीए के कैंडिडेट विजय कुमार सिन्हा विपक्ष के शोर शराबाें और हंगामों के बीच चुन लिए गए हैं। वोटिंग प्रकिया में उनके पक्ष में 126 वोट पड़े। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी।

एक्टिव केस बढ़े, देश में कोरोना से अब तक 86 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

इस बार का स्पीकर पद का चुनाव इसलिए भी ऐतिहासिक हैं, क्योंकि 51 साल बाद विधानसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहा है। इसी बीच विपक्ष ने सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है। विपक्ष का कहना है कि नीतीश कुमार विधायक नहीं हैं, इसलिए उन्हें सदन से बाहर भेजा जाए।

राजद नेता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने भी नीतीश कुमार की मौजूदगी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। जनादेश का अपहरण किया जा रहा है। झा ने कहा, सदन में नीतीश कुमार क्यों मौजूद हैं, जबकि वह विधायक ही नहीं हैं। विपक्ष ने मांग की है कि नीतीश कुमार को सदन से बाहर किया जाए, क्योंकि वह विधायक नहीं हैं।

शादी के लिए धर्म बदला तो शादी अमान्य, समझें योगी सरकार के अध्यादेश के महत्वपूर्ण बिंदु

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सदन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी को लेकर आपत्ति जताई। इसके अलावा, अशोक चौधरी और मुकेश सहनी की भी उपस्थिति पर आपत्ति जताई गई। इस दौरान नारेबाजी भी की गई।

हालांकि, प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए वह सदन में मौजूद रह सकते हैं। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार स्पीकर पद के लिए हो रहे चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन वह सदन में रहेंगे।’ बता दें कि नीतीश कुमार विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। वह बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं।

51 साल बाद हो रहा है स्पीकर का चुनाव

बता दें कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद करीब 51 साल बाद स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है। महागठबंधन की तरफ से राजद विधायक अवध बिहारी को उम्मीदवार बनाया गया है। दूसरी तरफ, एनडीए की तरफ से भाजपा विधायक विजय सिन्हा को मैदान में उतारा गया है।

प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी की मौजूदगी में मतदान कराया जा रहा है। पहले ध्वनिमत से फैसला होगा। लेकिन आपत्ति जताए जाने पर लॉबी में टिक मार्क लगाकर सदस्य विधानसभा अध्यक्ष को चुनेंगे।

Exit mobile version