Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भगोड़े विजय माल्या को बड़ा झटका, संपत्ति होगी जब्त

Vijay Mallya

Vijay Mallya

भगोड़े विजय माल्या (Vijay Mallya) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उसकी संपत्ति जब्त को लेकर मुंबई की अदालत ने फैसला सुनाया था। माल्या ने उसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन वहां से उसे कोई राहत नहीं मिली है। यानी कि उसकी संपत्ति जब्त का रास्ता अब और ज्यादा साफ हो गया है।

असल में सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या (Vijay Mallya) की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें मुंबई की एक अदालत के माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने और उनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई को चुनौती दी गई थी। यानी कि माल्या को एक साथ दो बड़े झटके लगे हैं। एक तरफ वो आर्थिक अपराधी ही रहने वाला है और उसकी संपत्ति भी जब्त होने जा रही है।

बड़ी बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान माल्या के वकील ने दावा किया है कि उन्हें अपने क्लाइंट से कोई जानकारी नहीं मिली है। वे खुद अंधेरे में हैं।

दानिश आजाद अंसारी ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात

ऐसे में इस मामले में माल्या को झटका मिलना लाजिमी था। क्योंकि उनके लिए लड़ रहे वकील खुद कई मुद्दों पर क्लियर नहीं थे। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब माल्या के वकील ही अंधेरे में रहे हों और कोर्ट ने भगोड़े को झटका दिया हो।

Exit mobile version