Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करूर रैली हादसा: विजय की पार्टी का नेता गिरफ्तार, भगदड़ में 41 की मौत

Vijay's party leader arrested

Vijay's party leader arrested

टीवीके (TVK) के नेता और एक्टर विजय (Vijay) की रैली में हुई भगदड़ को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। पार्टी के करूर वेस्ट जिला सचिव को रैली में हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी पुलिस ने सोमवार रात को दी। पुलिस ने बताया की भगदड़ में जान गंवाने वालों की सख्या बढ़कर 41 हो गई है।

करूर वेस्ट जिला सचिव वीपी मथियालगन उन तीन टीवीके पदाधिकारियों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ शनिवार को हुई भगदड़ के मामले में FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा, टीवीके के राज्य महासचिव बुस्सी आनंद और उप महासचिव निर्मल कुमार के नाम भी FIR में शामिल हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि जिला सचिव मथियालगन को करूर-डिंडीगुल सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया। इन पर कई आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें गैर इरादतन हत्या का प्रयास, दूसरे की जान को खतरे में डालना, और राज्य की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना आदि शामिल हैं।

FIR के मुताबिक, टीवीके प्रमुख विजय (Vijay) 27 सितंबर को करूर जिले में आयोजित रैली में जानबूझकर देर से पहुंचे, जिसके कारण भीड़भाड़ हो गई और लोग बेचैन हो गए। इसमें यह भी कहा गया है कि टीवीके पार्टी के लोगों ने अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित नहीं किया और न ही भीड़भाड़ के खिलाफ पुलिस की चेतावनियों पर ध्यान दिया। पुलिस ने बताया कि कार्यकर्ता टिन की चादरों और पेड़ों की टहनियों पर चढ़ गए और नीचे खड़े लोगों पर गिर पड़े, जिससे कई लोग दब गए और हालात खराब हो गए।

दरअसल, तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख विजय (Vijay) की एक राजनीतिक रैली में भगदड़ मचने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पीएम मोदी ने इस घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया और राज्य के सीएम एम।के। स्टालिन ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version