नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हाल ही में गरीबों और बेघर लोगों को खाना खिलाने की मुहिम शुरू की। विकास गुप्ता ने इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए गरीब बच्चों को खाना खिलाया। विकास ने बच्चों के साथ फोटोज शेयर कर लिखा, #FeedFood4SSR और मैं यहां हूं। बच्चों के पास आज उनका पसंदीदा खाना होगा, मुस्कुराती आंखों के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा।’
सुशांत सिंह राजपूत केस में उठ रहे नए सवाल, FD को लेकर ये बात आई सामने
विकास ने यह भी लिखा, यह प्यार का अवसर देने के लिए सुशांत आपका धन्यवाद।
विकास गुप्ता ने कुछ दिनों पहले ट्वीट किया था, ‘मैं आज आप सभी को अपने बारे में एक बात बताना चाहता हूं। मैंने कभी भी इंसान के जेंडर को देखकर उससे प्यार नहीं किया। मेरे जैसे और भी हैं। मैं गर्व से कहता हूं कि मैं बाइसेक्सुअल हूं। अब कोई ब्लैकमेल या बुलिंग नहीं कर सकता’।
Bigg Boss 14 में जाने से पहले क्वारंटाइन होंगे सभी कंटेस्टेंट्स
विकास ने कहा था, ‘मैं एक अच्छा आदमी हूं और अच्छी चीजें भी करता हूं। लेकिन मेरी भी लाइफ में कुछ गलत लोग आ गए और मुझे बुरा बना दिया। हालांकि अब मैंने फैसला कर लिया है कि मैं आपको लोगों सब सच बताऊं। कुछ सालों में जो मेरे साथ हुआ है, वह बहुत ही अजीब है। अब मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं बहुत डर लिया तुम सब को आप सामने लाऊंगा जिन्होंने मेरा जीवन नरक बना दिया है’।