Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घूस लेने के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

Bribe

Bribe

बागपत। ‘अग्निवीर योजना’ के तहत सेना में भर्ती के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत ( bribe) लेने के मामले में शुक्रवार को जिलाधिकारी राज कमल यादव ने ग्राम विकास अधिकारी निशांत चौधरी को निलंबित किया है।

‘अग्निवीर योजना’ के तहत सेना में भर्ती के लिए दोघट थाना क्षेत्र के सूजती गांव निवासी सूरज राठी तैयारी कर रहा है। अधूरे दस्तावेज में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उससे ग्राम विकास अधिकारी ने बीस हजार रुपये की रिश्वत ली थी। सूरज ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच जिला विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला को सौंपी थी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित करते हुए पिलाना ब्लॉक से सम्बद्ध किया है।

Exit mobile version