Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्लाक कार्यालय में ग्राम प्रधान और शिकायतकर्ता भिड़े, शांतिभंग का मुकदमा दर्ज

Assault charges

Assault charges

लखनऊ। मोहनलालगंज ब्लाक कार्यालय में शनिवार को ग्राम प्रधान व शिकायतकर्ता आपस मे भिड़ गये। बरवलिया ग्राम के प्रधान और शिकायतकर्ता के बीच जमकर मारपीट हुई।

जिसके चलते ब्लाक कार्यलय में घंटों हंगामा होता रहा। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने प्रधान की ओर से दी गयी तहरीर पर शिकायतकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

मोहनलालगंज विकास खंड के बलवलिया ग्राम पंचायत के प्रधान उमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि आज ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के संबंध में वह बीडीओ से मिलने उनके कार्यालय गये थे।

तेज रफ्तार बुलेरो ने किसान को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, चालक फरार

जहां उसी समय पहुंचे बरवलिया के गुरूबक्स खेड़ा मजरा निवासी राज कुमार ने उनके साथ मारपीट के दौरान उनके सिर पर कुर्सी से हमला कर दिया गया। जिसमें उनके सिर पर चोट लग गयी। उमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपी पीडब्ल्यूडी में कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

वहीं दूसरी ओर दूसरे पक्ष से राम कुमार ने भी पुलिस को एक शिकायती तहरीर देकर बताया कि वह अपने निजी कार्य से ब्लाक मोहनललगंज सचिव से मिलने गया था। जहां गांव के ही वर्तमान प्रधान उमेश कुमार बाजपेई आये और उन्होंने वाद विवाद के साथ मारपीट पर आमादा हो गये। राजकुमार ने बताया कि वह अपने प्रधान ने उसकी पीटाई कर दी

जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आयी। इंस्पेक्टर दीना नाथ मिश्रा के मुताबिक दोनों पक्षों में ब्लाक में हुईं मारपीट के बाद ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की गई हैं।

Exit mobile version