Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ग्राम प्रधान ने विद्युत विभाग के जेई के साथ की मारपीट, ताना रिवाल्वर

Murder

Murder

बांदा। विद्युत विभाग के जेई एक संविदा कर्मी को साथ लेकर जनपद के बिसंडा थाना अंतर्गत ग्राम बिलगांव में एक मामले की जांच करने गए थे। गांव के दबंग प्रधान ने जेई के साथ मारपीट (Beat Up) और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से रिवाल्वर निकाल कर दौड़ा लिया।

इस मामले में जेई की तहरीर पर थाना बिसंडा में सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट के मामले में प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

भुक्तभोगी विद्युत उप केंद्र हथौड़ा के अवर अभियंता अल्ताफ हुसैन ने बताया कि गुरुवार को दोपहर लगभग तीन बजे मैं अपने विभाग के संविदा कर्मी नौशाद अली के साथ, ग्राम बिलगांव में अंकित कुमार पुत्र जगत पाल यादव के घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग की घटना के बारे में जांच के उद्देश्य से गया था। तभी वहां पर ग्राम प्रधान अनिल यादव पुत्र चुनूवाद यादव आ गया और गाली-गलौज करते हुए रिवाल्वर निकाल कर धमकी दी।

जिससे मुझे जान बचाकर भागना पड़ा। इस दौरान मुझे थप्पड़ से मारा भी। तब तक गांव के कुछ लोग आ गए और उन्होंने बीच बचाव किया। जेई ने बताया कि 20 दिन पहले मैंने ग्राम प्रधान के घर में भी चेकिंग की थी। जिससे खुन्नस खाकर ग्राम प्रधान ने मेरे ऊपर हमला किया है।

क्षेत्राधिकारी बबेरू आरके सिंह ने बताया कि बिलगांव के ग्राम प्रधान अनिल यादव ने विद्युत विभाग के जेई को रिवाल्वर लेकर दौड़ाया तथा मारपीट की है। इस मामले में जेई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version