बुलंदशहर। जिले के आहार क्षेत्र में ग्राम प्रधान के चचेरे भाई की धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गयी।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के गांव औरंगाबाद ताहरपुर निवासी बलवीर (50) मंगलवार देर शाम से लापता थे जिनकी तलाश परिजन रात भर करते रहे। बुधवार सुबह नरसेना क्षेत्र के गांव गजरौला के जंगल में लहुलुहान स्थिति में उनका शव मिला।
उन्हाेने बताया कि मृतक का ग्राम प्रधान भाई भोलू आत्महत्या को उकसाने के केस में जेल में बंद है। परिजनों ने रंजिशन हत्या (Murder) का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।