Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करंट की चपेट में आने से ग्राम प्रधान की मौत

Dead Bodies

Dead Bodies

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के बरी गांव के ग्राम प्रधान की टुल्लू लगाते समय सोमवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

काफी देर बाद मौके पर पंहुचे भाई ने प्रधान को जमीन पर गिरा देखकर आनन-फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सक ने हालत गम्भीर देख मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। परीक्षण के दौरान चिकित्सक ने ग्राम प्रधान को मृत घोषित कर दिया।

हलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरी के ग्राम प्रधान जीत बहादुर पटेल सोमवार को घर के पास ही टूल्लू के तार को कटिया में फंसा रहे थे कि अचनाक तार उनके शरीर पर गिर गया, जिससे ग्राम प्रधान करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर गए।

काफी देर बाद पहुंचे भाई ने ग्राम प्रधान को जमीन पर गिराकर देखकर आनन-फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। प्रधान की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष सहित अन्य ग्राम प्रधानों ने घर पहुंचकर शोक जताया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार्रवाई में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक हलिया राजकुमार सिंह ने बताया कि प्रधान की करंट से मौत की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version