भदोही। जनपद में मंगलवार देर रात नौ बजे के दरमियान गांव के ही प्रधान की गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब ग्राम प्रधान गांव से अपने घर लौट रहे थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
कोइरौना थाना क्षेत्र के शेरपुर बहपुरा गांव के ग्राम प्रधान कन्हैया लाल निषाद (50) मंगलवार की शाम करीब आठ बजकर 45 मिनट पर गांव की तरफ से गंगा किनारे स्थित अपने घर के लिए साइकिल से आ रहे थे। इसी दौरान सरसों में खेत पर घात लगाकर बैठे अज्ञात लोगों ने कन्हैयालाल की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
घटना की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव कब्जे ले लिया। थानाध्यक्ष ने बातचीत में बताया कि गला रेंतकर ग्राम प्रधान की हत्या की गई है, इसके पीछे का कारण क्या है इसको लेकर जांच की जा रही है।