Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनावी रंजिश के चलते दिन दहाड़े भीड़ के बीच ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

Murder

पूर्व बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के अजनर क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते आज दिन-दहाड़े भीड़ के बीच अकौना के मजरा अकौनी के ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने बताया कि बेलाताल के निकटवर्ती ग्राम अकौना के मजरा अकौनी में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम चलाया जा रहा था। इस दौरान मौके पर राजस्व विभाग का लेखपाल ,सफाई कर्मी तथा तकनीकी सहायक के अलावा ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा भी मौजूद थे और सफाई अभियान का जायजा ले रहे थे।

बिहार चुनाव : जीतन राम मांझी समेत ‘हम’ के ये 15 नेता होंगे स्टार प्रचारक

तभी दोपहर बाद गांव का पूर्व प्रधान सुखराम राजपूत भी मौके पर पहुंच गया और पुरानी रंजिश के चलते उसने ग्राम प्रधान को ललकारा। इस पर दोनों के बीच गाली गलौज शुरु हो गई। बाद में सुखराम ने प्रधान के सिर में डंडा मारकर उसे जमीन पर गिरा दिया और असलहे से गोली मार दी और वह फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में ग्राम प्रधान राजू को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलाताल ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्रधान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन महोबा लाते समय रास्ते में ही ग्राम प्रधान ने दम तोड़ दिया।

जेडीयू की स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम नीतीश कुमार समेत 30 नेता हैं शामिल, देखें लिस्ट

ग्राम प्रधान की हत्या के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एहतियातन मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक अरुण श्रीवास्तव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है । उन्होंने हत्यारोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है। पुलिस फरार हत्यारोपी पूर्व ग्राम प्रधान की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Exit mobile version