Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डबल मर्डर से थर्राया गांव, दो भाईयों की गोली मारकर हत्या

सहारनपुर। गंगोह थाना क्षेत्र क्षेत्र में गुरुवार को मोहनपुरा गांव में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव भोगीवाला के जंगल में पड़े मिले। पुलिस हत्या के कारणों को जानने के लिए परिवार से पूछताछ कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुरा निवासी 50 वर्षीय पुन्नू भगत और उसका भाई 40 वर्षीय लीलू अपने खेत पर बने देवस्थान एवं बागड़ धाम पर सुबह नियमित पूजा करने जाते थे। गुरुवार सुबह भी यह लोग पूजा करने के लिए घर से निकले थे, जहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे हत्यारों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

काफी देर होने पर जब छोटा भाई मुन्नु उन्हें देखने के लिए खेत पर गया तो लीलू का शव देव स्थान पर और पुन्नु का शव खेत में पड़ा हुआ था। इनके शरीर पर गोली लगी थी और धारदार हथियार के निशान भी थे।

सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर व एसपी देहात अतुल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने साक्ष्य को एकत्र किया। पुलिस ने दोनों के मोबाइल को कब्जे में ले लिया।

जीका संक्रमित महिला ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, एक नवजात की हालत गंभीर

एसएसपी ने बताया कि मोहनपुरा गांव में दो भाईयों के शव मिले हैं। दोनों के शरीर पर गोलियों के निशान भी पाये गए है। हत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ की गई है। इसके साथ ही फील्ड यूनिट, डॉग स्कवॉड व सर्विलांस की टीम को इस भी घटना की जांच में लगाया गया है।

Exit mobile version