Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नक्सलियों के प्लांट किए IED ब्लास्ट से ग्रामीण की मौत, निशाने पर थे सुरक्षाबल

Mine Blast

Mine Blast

चाईबासा। झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा (Chaibasa) में आईईडी प्रेशर बम की चपेट (IED Blast) में आकर ग्रामीण की मौत हो गई। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बम लगाया था। मगर, ग्रामीण उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गोईलकेरा थानाक्षेत्र के मेरालगाड़ा गांव के पास हुई।

जानकारी के मुताबिक, गोईलकेरा थानाक्षेत्र के मेरालगाड़ा गांव के पास यह धमाका (IED Blast)  हुआ था।

बताया गया कि भाकपा माओवादी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर आईईडी प्रेशर बम प्लांट किया था। इसी दौरान ग्रामीण का निकलना हुआ और बम में ब्लास्ट हो गया। ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Exit mobile version