Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किशोरी की हत्या के आरोपित को ग्रामीणों ने दबोचा, भेजा जेल

cattle smuggling gang

cattle smuggling gang

प्रतापगढ़। उदयपुर थाना क्षेत्र मे किशोरी की हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को उदयपुर पुलिस माथापच्ची मे जुटी रही। वहीं ग्रामीणों द्वारा हत्या के आरोपित को पकड़ कर पुलिस को दे दिया गया, जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।

उदयपुर थाना क्षेत्र के ऊछापुर निवासी रतीपाल ने दी गई तहरीर में कहा है कि बीते 27 मई को दिन में लगभग ढाई बजे उसकी पन्द्रह वर्षीया पुत्री बकरी चराने सई नदी के किनारे गई थी। इस बीच लालगंज थाना क्षेत्र के अगई गांव निवासी आरोपी तस्लीम बाइक से नदी किनारे पहुंचा और उसकी पुत्री की निर्मम हत्या कर दी। पीड़ित पुत्री के देर तक न लौटने पर उसकी तलाश मे नदी किनारे पहुंचा तो आरोपी को हत्या कर भागते देखा तो शोर मचाया।

अमिताभ ने खरीदा आलिशान अपार्टमेंट, सनी लियोनी के हुए पड़ोसी

शोर सुनकर ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर धर दबोचा। पीड़ित ने घटना की जानकारी उदयपुर पुलिस को दी। पुलिस ग्रामीणों द्वारा सांपे गये हत्यारोपी से घटना को लेकर पूंछतांछ मे जुटी हुई है। घटना को लेकर मृतका किशोरी के साथ मृत्युपूर्व अप्रिय घटना की भी लोगों मे सुगबुगाहट है। वहीं, मृतका किशोरी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version