Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आबकारी टीम पर ग्रामीणों का हमला, आरोपित महिला-युवक छुड़ाएं

Private Part

Miscreants cut the private part of child

मथुरा। थाना गोवर्धन में शनिवार शाम जखनगांव में अवैध शराब बिक्री करने के आरोपित महिला और युवक को पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम (excise team) पर ग्रामीणों ने हमला (villagers attacked) बोल दिया। आबकारी अधिकारी और टीम ने शनिवार देर शाम थाने में तहरीर दी है।

आबकारी विभाग की टीम को गोवर्धन के जखनगांव में शराब बिक्री की सूचना मिली थी। इस सूचना पर विभाग की टीम शनिवार शाम को जखनगांव छापेमारी करने पहुंची। टीम ने शराब बिक्री के आरोप में एक महिला व युवक को शराब सहित पकड़ लिया।

आबकारी टीम दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने लेकर जा रही थी कि रास्ते में ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपियों को टीम के कब्जे से छुड़ा लिया।

Exit mobile version