Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध बिजली केबिल काटने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला

Electricity

Electricity

मथुरा। थाना बरसाना क्षेत्र के गांव भंडोकर के ग्रामीणों द्वारा सोमवार दोपहर अवैध बिजली केबिल काटने को लेकर बिजली विभाग (Electricity Department)  की टीम पर हमला कर दिया। जैसे तैसे कर्मचारी जान बचाकर वहां से भाग गए। घटना की तहरीर बरसाना थाने में दी गई है।

गौरतलब हो कि सोमवार को विद्युत उपकेन्द्र सांचोली के नोडल अधिकारी हेमंत कुमार लाइन स्टाफ रामनिवास, विक्रम, हरदयाल, एवं रोहताश के साथ ग्राम भड़ोकर में राजस्व वसूली को पहुंचे। वहां एक उपभोक्ता के कनेक्शन को चेक किया। आरोप है कि उपभोक्ता द्वारा अपने परिसर पर स्थापित मीटर की इनकमिंग केबिल के अतिरिक्त परिसर के समीप स्थित एलटी लाइन से एक अवैध केबिल डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी।

टीम ने संविदा कर्मी रोहताश को उक्त अवैध केबिल काटने को कहा। इस दौरान नोडल वीडियोग्राफी करने लगा। तभी आरोपित उपभोक्ता अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचा और केबिल को काटे जाने का विरोध करते हुए टीम से गाली-गलौज करने लगा। इससे अवैध केबिल नहीं काटी जा सकी। माहौल बिगड़ते देख राजस्व वसूली के कार्य को वहीं रोक कर बिजली निगम की टीम वहां से लौटकर जाने लगी लेकिन लोगों ने टीम को घेर लिया।

टीम के साथ पुनः गाली-गलौज करते हुए झगड़ना शुरू कर दिया। सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। निगम की टीम से हाथापाई की और एक हाथ में ईंट उठाकर धमकाते हुए संविदा कर्मी का गला पकड़ कर दबा दिया।

शोर मचाये जाने पर अन्य ग्रामीण पहुंचे और टीम (Electricity Department)  बीच बचाव प्रयास करने लगे। तभी मौका पाकर बिजली विभाग की टीम वहां से भाग आई। इस घटना की तहरीर थाना बरसाना में दी गई है।

एसडीओ बरसाना संजय कुमार के अनुसार थाने में तहरीर दी गई है। भड़ोकर में टीम पर कुछ ग्रामीणों द्वारा हमला किया गया है।

Exit mobile version