मीरजापुर। जनपद में शांतिपूर्ण चुनाव चल रहा है। इसी बीच ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार (Boycott Voting) किया है। कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं। मामले की जानकारी पर जिला प्रशासन ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है।
मझवा विधानसभा क्षेत्र के कछव के धन्नुपुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार (Boycott Voting) किया है। गांव की सड़क में पक्की सड़क को लेकर उन्होंने बनवाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के यहां भी गये, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है।
UP Election: मऊ में हुआ अबतक का सर्वाधिक मतदान, सोनभद्र में सबसे कम
यहां पर कई जनप्रतिनिधियों ने आकर सिर्फ आश्वासन दिया है कि उनके गांव में पक्की सड़क बनवायी जायेगी, लेकिन कार्रवाई अमल में लायी नहीं गयी। इसी वजह से यहां के मतदाताओं मतदान का बहिष्कार किया है।