मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ताहिर राज भसीन इस बात से काफी खुश हैं कि वह अपनी अगली फ़िल्म ‘लूप लपेटा’ में तापसी पन्नू के साथ एक रोमांटिक हीरो की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उन्हें अपने सिक्स पैक दिखाने का मौका मिल रहा है, इससे उनकी बत्तीसी इन दिनों और खिली हुई है। फिल्म ‘मर्दानी’ से बतौर विलेन हिंदी सिनेमा में एंट्री करने वाले ताहिर जानते हैं कि एक रोमांटिक फिल्म करना उनके लिए करियर के इस मोड़ पर कितना जरूरी है। वह कहते हैं, अपने इस किरदार को पर्दे पर शानदार ढंग से प्रस्तुत करने के लिए बॉडी-बिल्डिंग का अनुभव वाकई बेहद रोमांचक रहा।
प्रियंका गांधी से मछुआरों के परिजनों ने बयां की प्रशासन के बर्बरता की कहानी
ताहिर बताते हैं कि, “फिल्म‘लूप लपेटा’में उनके किरदार सत्या का बॉडी टाइप काफी मायने रखता है। उसकी शख्सियत ऐसी होनी चाहिए कि जब वह कमरे में चले तो दर्शकों की निगाहें उस पर टिक जाएं। इस किरदार की बहुत सी खासियतें और भी हैं, जैसे कि उसका बेपरवाह होना और उसकी बेअदबी और हाजिरजवाबी लेकिन इस किरदार को पर्दे पर बिल्कुल वैसा ही दिखाने के लिए उसकी कद काठी भी मजबूत होनी बेहद जरूरी थी।
काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर साधा निशाना, लड़की हूं तो ये मत समझना
कैरेक्टर के लिहाज से बॉडी बनाने के लिए उन्होंने कितनी कठिन ट्रेनिंग ली है, इस बारे में बात करते हुए ताहिर कहते हैं, “एब्स पाने के लिए कमिटमेंट और कंसिस्टेंसी बेहद जरूरी है, और यही इसकी सबसे बड़ी ट्रिक और चैलेंज भी है। खुशकिस्मती से, लॉकडाउन की इसमें अहम भूमिका रही क्योंकि इस दौरान मैंने इसके लिए अपनी डाइट पर खास ध्यान दिया। मैंने तीन महीने तक कड़ी मेहनत की और हर हफ्ते अच्छी तरह एक्सरसाइज करने के साथ-साथ मैंने अपनी डाइट में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के रेश्यो को कंट्रोल किया।
उन्नाव केस: अफवाह फैलाने के आरोप में कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ केस दर्ज