Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विनय कुमार बने राजर्षि टंडन विवि के कुल सचिव

Rajarshi Tandon University

Rajarshi Tandon University

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार ने विनय कुमार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (Rajarshi Tandon University) का कुल सचिव नियुक्त किया है। गुरुवार को श्री कुमार ने कुलसचिव का पदभार ग्रहण कर लिया।

सेना से पिछली 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुये कर्नल विनय कुमार ने जम्मू एवं कश्मीर, मणिपुर तथा यूएन मिशन में अपनी सेवाएं दी। इसके साथ ही मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन में निर्देशक के पद पर भी कार्य किया।

नवनियुक्त कुलसचिव ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू कराने की होगी। उन्होंने कहा कि दूरस्थ शिक्षा सभी को शिक्षा का समान अवसर प्रदान करती है। नौकरी में रहते हुए भी ज्ञानार्जन के लिए दूरस्थ शिक्षा माध्यम से पढ़ाई की जा सकती है।

UPPSC: 15 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन शुरू, विज्ञापन जारी

अभी तक विश्वविद्यालय के कुलसचिव का अतिरिक्त चार्ज कृषि विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर पी पी दुबे के पास था।

Exit mobile version