बॉलीवुड के जाने माने फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान पिछले कई दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं। इतना ही नहीं वे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का फिल्म ‘राधे’ का निगेटिव रिव्यू करने के बाद मानो वे बुरी तरह से उसमें फस गए हो। केआरके एक के बाद एक आलोचना झेल रहे हैं। पहले सलमान खान ने उन पर मानहानि का केस दर्ज कराया। फिर इस लड़ाई में सिंगर मीका सिंह कूद गए। मीका ने केआरके पर एक गाना बनाया, जिसमें विदू दारा सिंह भी नजर आए है। अब केआरके की यह लड़ाई विंदू दारा सिंह तक पहुंच गई है। पहले जहां केआरके ने उनको ‘फिक्सर’ बताया था। वहीं अब उनको भिखारी तक कह डाला।
वो रोजाना कुछ ना कुछ सोशल मीडिया के जरिए ऐसा कर देते हैं, जिससे वो सुर्खियों में बन रहते हैं। अब उन्होंने विंदू धारा सिंह पर निशाना साधा है। केआरके ने यहां तक उनकी हैसियत पर सवाल उठाते हुए उन्हें भिखारी तक कह दिया। दरअसल हाल ही में विंदू ने केआरके पर एक आरोप लगाया है कि वो सिर्फ उन्हीं फिल्मों का पॉजिटिव रिव्यू देते हैं, जिनके मेकर उन्हें पैसे देते हैं। इसके अलावा हर फिल्म की बुराई करते हैं, चाहे वो फिल्म कितनी भी अच्छी क्यों न हो?
बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला के टखने में आई मोच, फैंस हुए चिन्तित
पैसे लेकर अच्छे रिव्यू देने का आरोप सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विंदू दारा सिंह ने केआरके के बारे में कहा कि अगर इसे कोई 2-5 लाख रुपये किसी फिल्म के रिव्यू के लिए दे दें, तो बहुत अच्छे रिव्यू देता है। अगर कोई पैसे ना भेजे तो उसकी बैंड बाजा देता है, चाह वो छिछोरे ही क्यों ना हो। इसके जवाब में केआरके ने विंदू को ‘भिखारी’ कहा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आदमी हमेश अपनी औकात के हिसाब से बात करता है। पांच साल पहले अजय देवगन ने मुझ पर अपनी फिल्म शिवाय के बारे में बुरा कहने के लिए 25 लाख रुपये चार्ज करने का आरोप लगाया था। वहीं अब 5 साल बाद विंदू धारा सिंह मुझ पर अच्छा रिव्यू देने के लिए सिर्फ 5 लाख रुपए का आरोप लगा रहा है! अबे भिकारी, मैं भिखारी नहीं हूं।