Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विंदु दारा सिंह ने बताया- कौन कंटेस्टेंट जीत सकता है बिग बॉस 14

Vindu Dara Singh

विंदु दारा सिंह

नई दिल्ली| बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विंदु दारा सिंह ने हाल ही में यह अनुमान लगाया है कि कौन इस सीजन का विनर हो सकता है। विंदु ने एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान को शो में वापस लाने के लिए प्रोड्यूसर्स की तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इनमें से कौनसे कंटेस्टेंट अंत तक इस शो का हिस्सा रहेंगे।

विंदु से जब पूछा गया कि उनके हिसाब से कौन इस सीजन का विनर हो सकता है तो एक्टर ने कहा, ‘एजाज खान, रुबीना दिलैक, पवित्रा पुनिया और निक्की तंबोली शो के एंड तक रहेंगे। लेकिन निक्की शो नहीं जीतेंगी। निक्की इस शो की वैम्प हैं।’

बिग बॉस 14 में जान कुमार सानू और निक्की तंबोली के बीच हुई बहस

राहुल वैद्य को लेकर विंदु ने कहा, ‘वहअपनी शायरी के साथ ज्यादा समय तक रह सकते हैं लेकिन इन सभी को जैस्मिन भसीन को पीछे करना होगा’।

विंदु ने आगे बताया कि आने वाले हफ्तों में सीनियर्स के जाने के बाद कंटेस्टेंट्स अपना असली अवतार दिखा सकते हैं। वे हम सभी को शॉक करने वाले हैं। मैंने इतने खतरनाक कंटेस्टेंट्स एक साथ कभी नहीं देखे। जैसे लास्ट सीजन में आपको सिद्धार्थ, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और माहिरा जैसे 6 कंटेस्टेंट्स याद होंगे। लेकिन इस बार के सीजन के आप सभी कंटेस्टेंट्स को याद रखेंगे।

Exit mobile version