नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। पिछले कुछ दिनों की अटकलों के बाद अब विनेश फोगाट और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुलाकात की खबर आई है। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है।
दोनों पहलवानों और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मुलाकात की तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में एंट्री ले सकती हैं।
पिछले काफी दिनों से अटकलें थीं कि विनेश फोगाट, कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकती हैं। अब मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद इस बात की संभावना बढ़ती दिख रही है।
विनेश (Vinesh Phogat) के राजनीति में आने से क्या होगा?
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का संभावित राजनीतिक प्रवेश हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। उनके खाप पंचायतों और किसानों के साथ मजबूत रिश्ते उन्हें चुनाव में बड़ा समर्थन दिला सकते हैं।
इस बात से बौखलाया किम जोंग उन, 30 अधिकारियों को एक साथ फांसी पर लटकाया
हालांकि, अभी तक विनेश ने राजनीति में प्रवेश का औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन काफी वक्त से राजनीतिक पार्टियां उन्हें अपनी तरफ खींचने की कोशिश में लगी हुई हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट की भूमिका हरियाणा की सियासत में एक अहम मोड़ साबित हो सकती है।









