Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका, फाइनल मैच से पहले विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

Vinesh Phogat

Vinesh Phogat

पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 में भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat)  को पेर‍िस ओलंप‍िक में ड‍िसक्वाल‍िफाई (अयोग्य) घोष‍ित किया गया है। वह 50 किलोग्राम रेसल‍िंग के फाइनल में पहुंची थी। उनका वजन इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में अधिक वजन पाया गया है। व‍िनेश (Vinesh Phogat)  के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेक‍िन अब वह स‍िल्वर मेडल से भी चूक गईं।

व‍िनेश (Vinesh Phogat)  को आख‍िर क्यों 50 किलोग्राम रेसल‍िंग में ड‍िसक्वाल‍िफाई (अयोग्य) किया गया है, विनेश का वजन जब थोड़ा बड़ा हुआ आया तो उन्होंने इसे कम करने की भी कोश‍िश की। चूंकि आज (7 अगस्त) को गोल्ड मेडल का इवेंट होना था, लेकिन वह ज्यादा निकला।

भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) ने आगे कहा कि रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उसका (Vinesh Phogat)वजन कुछ ग्राम 50 किलोग्राम से अधिक हो गया। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। यह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।’

बता दें कि विनेश (Vinesh Phogat) ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल में व‍िनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के सामने क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी। वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला रेसलर बनी थीं। लेकिन अब वह पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं।

Exit mobile version