Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मां और दोस्तों से मिलकर रो पड़ीं विनेश, बोलीं-सभी का शुक्रिया, मैं बहुत भाग्यशाली हूं।

Vinesh Phogat

Vinesh Phogat

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। विनेश 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं। हालांकि फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। विनेश फोगाट ने खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए। हालांकि CAS ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी।

मां और दोस्तों से मिलकर रो पड़ीं विनेश (Vinesh Phogat) 

पेरिस से वापस लौटने पर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत हुआ। शायद ही विनेश ने भी ऐसी उम्मीद की होगी लेकिन उनका परिवार, उनके दोस्त, उनके गांववाले और उनके चाहने वालों की भारी भीड़ एयरपोर्ट के बाहर थी। साथ ही रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी पहुंचे हुए थे, जो विनेश को एयरपोर्ट से बाहर लेकर आए। पहले से ही विनेश फोगाट के नाम के नारे लग रहे थे और ढोल बज रहे थे लेकिन विनेश के बाहर आते ही ये आवाज और तेज हो गई।

फिर जैसे ही विनेश (Vinesh Phogat) को उनके संघर्ष के साथी बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक दिखे, जो पहले से ही उनके स्वागत के लिए मौजूद थे, वो उनसे लिपट गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। साथ में विनेश की मां भी थीं और उन्होंने अपनी लाडली बेटी का चेहरा हाथों में लेकर उसे चूमा और वो भी रोने लगीं। यही पल था जब ढोल और नारों के जश्न और शोर के बीच भी एक खामोशी महसूस होने लगी क्योंकि पूरा माहौल एकदम भावुक हो गया था। साक्षी की आंखें भी आंसुओं से भर आईं, जबकि बजरंग ने अपने जज्बातों को किसी तरह काबू किया।

विनेश वतन वापसी के बाद काफी भावुक नजर आईं। भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने कहा, ‘मैं सभी देशवासियों का धन्यवाद करती हूं, मैं बहुत भाग्यशाली हूं।’

विनेश (Vinesh Phogat) के गांव बलाली में उत्सव जैसा माहौल

विनेश के स्वागत में बलाली गांव में लड्डू समेत कई पकवान बन रहे हैं। विनेश के सम्मान में गांव के खेल स्टेडियम में आज (17अगस्त) कार्यक्रम का आयोजित किया जाना है। विनेश की मां प्रेमलता फोगाट ने कहा, ‘हम खुश हैं, पूरा देश उसकी खूब तारीफ कर रहा है। मेरी बेटी ने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह इस बार स्वर्ण पदक की दावेदार थी। पूरा गांव उसकी तारीफ और स्वागत के लिए इंतजार कर रहा है। रिश्तेदार लड्डू बना रहे हैं।’

‘आप चैंपियनों में चैंपियन है!’, विनेश फोगाट का पीएम मोदी ने किया हौंसला आफजाई

विनेश ने डिस्क्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। हालांकि उन्होंने अब रिटायरमेंट से वापसी के संकेत दिए हैं। विनेश ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हो सकता है कि अलग-अलग परिस्थितियों में, मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख सकूं, क्योंकि मेरे अंदर संघर्ष और कुश्ती हमेशा रहेगी। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि भविष्य में मेरे लिए रखा है लेकिन मुझे इस यात्रा का इंतजार है। मुझे यकीन है कि मैं जिस चीज में विश्वास करती हूं और सही चीज के लिए हमेशा लड़ती रहूंगी।’

Exit mobile version