Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हिंसा, लगे जय श्री राम और अल्लाह हु अकबर के नारे

कुरनूल। आंध्र प्रदेश के कुरनूल के होलागुंडा में शनिवार रात उस समय झड़प हो गई जब दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव (Violence) किया। घटना में दोनों पक्ष के कुछ लोग घायल हुए हैं, हालांकि घायलों के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। फिलहाल, स्थिति कंट्रोल में है। प्रशासन की ओर से कस्बे में धारा 144 लगा दी गई है।

आरोप है कि जब कुरनूल के होलागुंडा कस्बे के ईरला कट्टा में एक मस्जिद में इफ्तार का आयोजन किया जा रहा था, उस वक्त हनुमान जयंती जुलूस मस्जिद वाले इलाके से गुजरा।

मस्जिद में लोगों ने लाउड डीजे का विरोध किया जो झड़प का कारण बन गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। फिलहाल, होलागुंडा प्रशासन ने लोगों से शांति बरतने की अपील की है। ऐहतियातन कस्बे में धारा 144 लागू कर दी गई है।

हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हंगामा, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

कुरनूल के एसपी सुधीर रेड्डी ने कुरनूल में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुई झड़प पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने अल्लूर, कुरनूल में होलागुंडा में हनुमान जयंती समारोह का आयोजन किया। उन्होंने पुलिस की सलाह के खिलाफ डीजे सेट का इस्तेमाल किया। जब वे मस्जिद के पास गए तो पुलिस ने उन्हें डीजे सेट बंद करने को कहा, लेकिन वे मस्जिद के सामने रुक गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। इस पर मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह हु अकबर के नारे लगाने लगे।

एसपी ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर ने विहिप के कार्यकर्ताओं को मौके से आगे की ओर रवाना किया। जुलूस जब मस्जिद से थोड़ी दूर चली गई तो उन्होंने फिर से डीजे सेट बजाना शुरू कर दिया। इस पर मुस्लिम पक्ष ने आवाज उठाई और इस पर मामूली विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते पथराव की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तब तक भीड़ तितर-बितर हो चुकी थी।

जहांगीरपुरी हिंसा: सीएम केजरीवाल ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

एसपी सुधीर रेड्डी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच करीब 10 मिनट तक पथराव हुआ। हमने जो फुटेज जुटाई है, उसके आधार पर 20 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।

स्थानीय सर्किल इंस्पेक्टर का कहना है कि स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। घायलों की संख्या और उनके हालत के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। इस संबंध में वैरिफिकेशन जारी है।

बता दें कि शनिवार शाम दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी हनुमान जयंती के दौरान निकली शोभायात्रा के दौरान उपद्रव की घटना सामने आई। पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई तो दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सड़कों पर उतर आए और करीब घंटेभर में ही हालात को नियंत्रित कर लिया। हालांकि, माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है। मामले में पुलिस ने 15 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Exit mobile version