उदयपुर| राजस्थन के डूंगरपुर में सैकड़ों आदिवासी युवक शिक्षक केे रिक्त अनारक्षित पदों पर एससी अभ्यर्थियों की भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को यह प्रदर्शन हिंसक हो उठा जिसमें दर्जनों पुलिसकर्मी और अफसर घायल हो गए। हिंसा के आरोप में 30 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार भी हुए हैं। उग्र भीड़ ने एनएच-8 में वाहनों का आवागमन रोक दिया और घंटों सुरक्षा कर्मियों पर पथराव किया।
शिवराज सिंह बोले- 12वीं परीक्षा में 80 फीसदी अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा ये तोहफा
हालांकि बाद में हाईवे से प्रदर्शनिकारियों को खदेड़ दिया गया। प्रदर्शन कर रहे आदिवासी समुदाय के युवकों की मांग है शिक्षक के रिक्त 1167 अनारक्षित पदों को पिछड़ी जाति (SC) के अभ्यर्थियों से भरा जाए।
धौलपुर जिले के कलेक्टर कना राम ने बताया, ‘हाईवे पर अभी भी प्रदर्शन चल रहा है कानून व्यवस्था को लागू कराने के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस ने अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।’
पुलिस प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का प्रयोक कर रही है। सीनियर नेताओं के एक दल को बातचीत करने के लिए भेजा गया है लेकिन प्रशासन प्रदर्शन को शांत करने के लिए प्रशासनिक प्रयास सफल नहीं हुए। हालांकि कुछ प्रतिनिधियों को आज शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक में भाग लेना है।
अमेरिका में विदेशी छात्रों को निश्चित समय के लिए दिया जाएगा वीजा
जिले के अला पुलिस अफसरों के साथ ही बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। सूत्रों का दावा है कि गुरुवार से हालात और ज्यादा बिगड़ गए हैं। प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी रद्द कर दी हैं।