बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर जिले में रहस्यमयी वायरल बुखार का कोहराम मचा हुआ है। गांव में साफ-सफाई न होने और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बीमारी अपने पैर लगातार पसार रही है। पिछले एक हफ्ते में इस बुखार ने 7 मासूमों समेत 9 लोगों की जान ले ली है। गांव में बुखार से बड़ी संख्या में मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार से गांव में काम करना शुरू कर दिया है। वहीं, गांव के लोग स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
बता दें कि, ललिया थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव मे रहस्यमयी वायरल बुखार से पिछले एक हफ्ते में 9 मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैम्प लगाए और गांव का दौरा कर लोगों को जागरुक कर दवाएं बांट रही है। हालांकि, मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्र से क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी, मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज हो रहा है बयान
जिसके बाद, रहस्यमयी वायरल बुखार से हो रही मौतों को देखते हुए जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। डीएम के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया। साथ ही, CMO ने लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और पीड़ितों को हर संभव राहत पहुचाने का भरोसा दिलाया है।
CMO ने बताया कि, स्वास्थ विभाग की एक टीम, आशा, एएनएम और एक डॉक्टर को यहां तैनात कर दिया गया है। बच्चे या बुजुर्ग को 102-108 एंबुलेंस के जरिए से सीएचसी या जिला चिकित्सालय भिजवाया जाएगा।