नई दिल्ली| नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली को लेकर एक फेक वीडियो शेयर किया गया जिससे एक्टर काफी गुस्से में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें बताया गया कि हिमांश, नेहा से माफी मांग रहे हैं। हिमांश ने फेक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं शॉक्ड हूं कि यह तोड़-मरोड़कर कंटेंट पेश करने वालों को कब बैन किया जाएगा। इससे फायदा किसे हो रहा है? दुख की बात यह है कि लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं। प्लीज जाग जाओ औप यह फेक और नफरत फैलाने वाले वीडियो शेयर करना बंद कर दो। सुधर जाओ।’
सारा अली खान ने कहा- वरुण धवन तुम बिगड़ैल छोकरे हो, शायरी चोर और कॉपी कैट हो
इससे पहले नेहा और रोहनप्रीत की शादी पर हिमांश ने कहा था, ‘मैं उनके लिए खुश हूं। वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हैं। उनके साथ कोई है और यह देखकर अच्छा लग रहा है।’
हिमांश से फिर पूछा गया था कि क्या उन्हें नेहा और रोहनप्रीत की लव स्टोरी के बारे में पता है? इस पर एक्टर ने कहा था, ‘नहीं, मुझे कुछ नहीं पता’।
वैसे बता दें कि नेहा और हिमांश 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। साल 2018 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। नेहा ने खुद अपने ब्रेकअप की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी थी। नेहा ने यह भी बताया था कि ब्रेकअप के बाद वह डिप्रेशन में आ गई थीं।