Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

100वें टेस्ट में विराट ने पूरे किए 8000 रन

विराट कोहली

विराट कोहली

नई दिल्ली| अपने 100वें मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट में 8000 रन पूरे कर लिए हैं। वे यह कारनामा करने वाले छठें भारतीय खिलाड़ी हैं। सबसे तेज आठ हजार रन बनाने के मामले में विराट (Virat Kohli) पांचवें भारतीय हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट अपने आठ हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में खास उपलब्धि हासिल की है। विराट छठें भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जैसे दिग्गज यह खास उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। विराट ने अपने 100वें मैच में 38वां रन बनाने ही यह खास उपलब्धि हासिल की।

विराट कोहली की बेटी को मिली थी धमकी, DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

टेस्ट क्रिकेट में अपने आठ हजार रन पूरे करने के लिए विराट ने 169 पारियां ली हैं। भारत के लिए सबसे तेज आठ हजार टेस्ट रन बनाने के मामले में विराट पांचवें नंबर पर हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर 154, राहुल द्रविड़ 158, वीरेन्द्र सहवाग 160 और सुनील गावस्कर 166 पारियों में यह कारनामा कर चुके हैं। वहीं वीवीएस लक्ष्मण भी भारत के लिए टेस्ट में आठ हजार रन बना चुके हैं।

IND vs NZ: विराट कोहली फिर हारे टॉस, फैन्स ने शेयर किए मीम्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले विराट अब तक 27 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस बीच उन्होंने सात बार 200 का आंकड़ा भी पार किया है। वहीं वनडे में कोहली 43 शतक लगा चुके हैं। विराट टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठें स्थान पर आ चुके हैं।

Exit mobile version