नई दिल्ली| टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हमेशा ही अपने क्रिकेट या अपनी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वह आए दिन अपने सोशल अकाउंट्स पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं और जिसको लोग काफी पसंद भी करते हैं। साथ ही मैदान पर उनकी एनर्जी को देखकर भी कई लोग उनके फैन हो जाते हैं।
मैदान पर अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने वाले कोहली ने अब ट्विटर पर भी धमाल मचा दिया है। अक्टूबर महीने में ट्विटर पर भारतीय खिलाड़ियों में उनकी सबसे ज्यादा चर्चा रही और पूरे देश में भी उनसे आगे सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ही रहे।
जस्टिन लैंगर : भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
कोहली ने सभी भारतीय क्रिकेटरों को तो पीछे छोड़ा ही, इसके साथ ही उन्होंने अन्य खेल के खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में अपने आसपास नहीं आने दिया। आईपीएल के दौरान भी विराट कोहली की सबसे ज्यादा बात हुई, जबकि उनके बाद निजी कारणों के चलते भारत वापस लौटे सुरेश रैना क्रिकेटरों में दूसरे नंबर पर मौजूद रहे। कोहली को अक्टूबर के महीने में 2.4 मिलियन इंगेजमेंट मिली, जबकि रैना को 1.9 मिलियन इंगेजमेंट मिली।