पर्थ। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने फॉर्म में लौटने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हासिल की।
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को भारतीय टीम को अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला। इसी मैच में कोहली (Virat Kohli) ने अपना 16वां रन बनाते ही यह रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वह वर्ल्ड कप में हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 44 बॉल पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली।
जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चाहिए थे 16 रन
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। इस मामले में कोहली ने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है। जयवर्धने ने 31 मैच में 1016 रन बनाए थे। इस तरह कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते ही जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है।
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़ी बॉलीवुड की ये फेमस एक्ट्रेस
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
विराट कोहली (भारत) – 25 मैच – 1065 रन
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 31 मैच – 1016 रन
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 33 मैच – 965 रन
रोहित शर्मा (भारत) – 37 मैच – 921 रन
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) – 35 मैच – 897 रन