Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विराट कोहली ने T20 में रचा इतिहास, बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली ने T20 में रचा इतिहास Virat Kohli created history in T20

विराट कोहली ने T20 में रचा इतिहास

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में शानदार अर्धशतक ठोका है। टी-20 इंटरनेशनल में कोहली का यह 25वां अर्धशतक है। टी-20 इंटरनेशनल में कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टी-20 इंटरनेशनल में कोहली सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।

बता दें कि रोहित शर्मा ने भी इंटरनेशनल टी-20 में 25 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करने में सफल रहे हैं। वहीं डेविड वॉर्नर इस मामले में दूसरे नंबर पर है। वॉर्नर के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 19 अर्धशतक दर्ज है। इसके साथ – साथ कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3000 रन बना चुके हैं तो वहीं इस मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं।

आस्ट्रेलिया तीसरा T20 12 रनों से जीता, भारत 2-1 से जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन तेंदुलकर ने बनाए हैं। तेंदुलकर के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3300 रन दर्ज है। रोहित शर्मा 1788 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं। इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण 1703 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाने में सफल रहे थे।

वहीं, महान दिग्गज राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 1688 रन बनाने का कमाल अपने करियर में कर चुके हैं। बता दें कि साल 2020 में कोहली का टी-20 इंटरनेशनल में यह पहला अर्धशतक है।

 

तीसरे टी-20 में भारत के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड ने 80 और मैक्सवेल ने 54 रन की पारी खेली।

Exit mobile version