Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साल 2020 में ट्विटर पर छाए रहे विराट कोहली

virat kohli

विराट कोहली

नई दिल्ली| टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पहलवान गीता फोगाट इस साल ट्विटर पर छाए रहे और सर्वाधिक मेंशन किए जाने वाले भारतीय एथलीट बन गए। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ा। इस साल दुनियाभर में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा था जिसकी वजह से खेल गतिविधियां काफी समय तक ठप रही थीं। इस दौरान खिलाड़ी और फैन्स ट्विटर पर एक दूसरे से जु़ड़े रहे।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह ने इस साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट में धोनी के योगदान की सराहना करते हुए एक लेटर लिखा था। धोनी ने इस लेटर का जवाब दिया था जो इस साल भारतीय खेलों में ट्विटर पर सर्वाधिक री-ट्वीट किया जाने वाले ट्वीट रहा।

क्या आपको भी दिख रहा है ये स्टेटस? तो न हों परेशान

विराट ने ट्विटर पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर कर नया मेहमान घर आने के बारे में जानकारी दी थी। उनकी यह पोस्ट ट्विटर पर सर्वाधिक पसंद की गई। खेलों में सर्वाधिक हैशटैग के मामले में आईपीएल 2020 पहले स्थान पर रहा। कोरोना के कारण इस बार आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था। धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2020 में सर्वाधिक ट्वीट की जाने वाली टीम रही और व्हीसलपोडु हैशटैग इस साल ट्वीटर पर सबसे ज्यादा ट्वीट किए जाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहा जबकि टीम इंडिया हैशटैग तीसरे नंबर पर रहा।

इस साल ट्विटर पर सर्वाधिक मेंशन किए जाने वाले भारतीय पुरुष एथलीटों में विराट पहले स्थान पर रहे जबकि धोनी दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे। महिलाओं में टोक्यो ओलंपिक की दौड़ में शामिल पहलवान गीता फोगाट ट्विटर पर छाई रहीं और पहले स्थान रहीं जबकि बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और साइना नेहवाल क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

Exit mobile version