सिडनी| इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल के प्वॉइंट सिस्टम में कुछ बदलाव किए, जिसके बाद अब टीमों की रैंकिंग प्वॉइंट्स के हिसाब से नहीं बल्कि प्वॉइंट्स के परसेंट के हिसाब से हो रही है।
इस बदलाव के बाद टीम इंडिया प्वॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर खिसक गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया टॉप पर पहुंच गया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस बदलाव को लेकर कुछ नाराज नजर आए।
मतदाताओं से संपर्क एवं संवाद स्थापित करें कार्यकर्ता : स्वतंत्र देव
उन्होंने आईसीसी के इस फैसले को भ्रमित करने वाला बताया और कहा कि इस बदलाव की वजह से इसको काफी समझना होगा। ऑस्ट्रेलिया (तीन सीरीज में 296 प्वॉइंट्स) संशोधन के बाद भारत (चार सीरीज में 360 प्वॉइंट्स) को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया के 82.22 परसेंट जबकि भारत के 75 परसेंट प्वॉइंट्स हैं।
विराट कोहली ने कहा कि यह फैसला हैरानी भरा है और इसे समझना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर यह हैरानी भरा है, क्योंकि हमें बताया गया था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप दो टीमें प्वॉइंट्स के आधार पर क्वालीफाई करेंगी और अब अचानक से यह परसेंट के आधार पर हो गया है, यह भ्रमित करने वाला है और यह समझना मुश्किल है कि ऐसा क्यों है।’