Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विराट कोहली ने कहा- टी-20 वर्ल्ड कप में अहम साबित हो सकते हैं।

virat kohli

विराट कोहली

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वनडे सीरीज हारने के बाद टी20 इंटरनैशनल सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की। इस सीरीज में जहां हार्दिक पांड्या एक फिनीशर बनकर उभरे वहीं गेंदबाज टी नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। कप्तान विराट कोहली ने भी नटराजन की तारीफ करते कहा कि वह अगले टी20 विश्वकप महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। नटराजन ने वनडे और टी20 (चार) मैचों को मिलाकर अभी तक आठ विकेट लिये।

कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘नटराजन का विशेष जिक्र करना चाहूंगा। (मोहम्मद) शमी और जसप्रीत (बुमराह) की अनुपस्थिति में उसने अच्छी जिम्मेदारी निभायी और दबाव की परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी की।’ उन्होंने कहा, ‘यह बेजोड़ है क्योंकि वह इंटरनैशनल स्तर पर अपने शुरुआती मैचों में खेल रहा है। वह बेहद धैर्यवान, विनम्र और कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी लग रहा है। वह जानता है कि वह क्या कर रहा है।’

हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी को दिया अपना ‘मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड’

भारत को अगले साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है। कोहली ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि वह अपने खेल पर कड़ी मेहनत करना जारी रखेगा और बेहतर गेंदबाज बनता जाएगा क्योंकि बायें हाथ का तेज गेंदबाज किसी भी टीम के लिये महत्वपूर्ण होता है। अगर वह इस तरह से गेंदबाजी करना जारी रखता है तो अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले यह हमारे लिये बहुत अच्छी बात होगी।’

भारत तीसरे और अंतिम टी20 में 12 रन से हार गया लेकिन सीरीज 2-1 से जीती और कोहली ने कहा कि रोहित शर्मा, शमी और बुमराह जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद टीम के कभी हार नहीं मानने के रवैये से वह प्रभावित हैं।  उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले 11-12 टी20 में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली।

Exit mobile version