Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विराट कोहली बोले-दिल्ली के खिलाफ भी जीत की लय कायम रखेंगे

विराट कोहली Virat Kohli

विराट कोहली

 

अबु धाबी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को राजस्थान रॉयल के खिलाफ अबु धाबी में शनिवार को आठ विकेट की शानदार जीत मिली है। इसके बाद कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

आईपीएल अंक तालिका में दिल्ली पहले और बेंगलुरु दूसरे स्थान पर है। सोमवार को शारजाह में होने वाले मुकाबले में जीतने वाली टीम तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच जायेगी। विराट राजस्थान के खिलाफ मिले दो अंकों को महत्वपूर्ण बताया।

विराट ने कहा कि यह दो अंक अहम है। जिस तरह से हमने पिछले मैच में खेला। हम इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। हमें वहां काफी गर्मी महसूस हो रही थी। यह एक अच्छी टीम के खिलाफ कड़ा मुकाबला था। इस मुकाबले में अर्जित किए गए दो अंकों से हमारा हौसला बढ़ेगा। यह मजेदार खेल है और मैं जोस (बटलर) से बल्लेबाजी के दौरान कह रहा था कि मैं इस खेल से प्यार और नफरत दोनों करता हूं।

उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर आपको यह समझना होगा। जब आप अत्यधिक मैच खेल लेते हैं तो कई बार लगता है कि आपका खुद पर नियंत्रण नहीं है। टीम के अच्छे प्रदर्शन नहीं करने पर आप निराश हो जाते हैं और जब टीम बेहतर करती है तो आपको अपनी लय हासिल करने के लिए और समय मिल जाता है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली ने कहा कि टूर्नामेंट में जब आप शुरुआत में कुछ मैच हार जाते हैं तो अचानक से आपको एहसास होता है कि केवल सात या आठ मैच बचे हैं और आपके पास कोई अंक नहीं है। अगर आप अच्छी शुरुआत करते हैं तो उस लय को बरकार रखना महत्वपूर्ण होता है।

अपनी टीम के युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिकल की तारीफ करते हुए विराट ने कहा, “ मैंने उसे खेलते देखा और साइमन (कैटिच) से कहा कि यह अपार प्रतिभा का धनी है। वह वाकई में काफी प्रतिभाशाली है और उसके शॉट्स क्लीन होते हैं और उसे खेल की बखूबी समझ है। किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजों को सधी लाइन लेंथ से लगातार गेंदबाजी करना कठिन होता है।

आपको कभी एहसास नहीं होगा कि वह जोखिम ले रहा है। मैंने उसे हमेशा पारी को संवारने को कहा है। अगर वह अधिक देर पर विकेट पर टिका रहे तो यह टीम को फायदा पहुंचा सकता है। उसने 45 गेंदों पर 65 रन बनाए जिससे टीम को मदद मिली। वह जितना अधिक सीखेगा, टीम को उतना अधिक फायदा होगा।

Exit mobile version